Site icon SWASTIK SAMACHAR

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 Winner मुन्नावर फारुकी बिगबॉस 17 जितनेकी वजह

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 winner- बिगबोस सीजन 17 के विजेता मुन्नवर फारुकी की पुरी जानकारी।

Munnawar Faruqui Big Boss season 17

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 journey.. मुन्नावर फारुकी बिगबॉस 17 जितनेकी वजह।….

मुन्नवर फारुकी बिगबॉस 17 के विनर जोकि एक पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। ओर उनके यूट्यूब पर 4.34मिलियन सब्सक्राइबर हैं। ओर इंस्टाग्रा पर 9.5मिलियन फॉलोवर्स है। ओर उनके फैंस का उनको सपोर्ट रहा है ।और उनका परफोमस लाजवाब रहा बिगबॉस मैं और मुन्नवर फारूकी बिगबोस्स मैं रहते हुए बोहोत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। ओर उनका जो गेम प्ले था ओ बोहोत लाजवाब था । ओर किनको बड़े बड़े क्रियेटर का भी सपोर्ट रहहे । जेसेकी फैजी 07, बिगबॉस 16 की विनर M C stand ,etc. ओर ओ सब बिगनॉस 17 चहीते कंटेस्टेंट थे यही वजह थी मुन्नवर फारुकी के बिग्बोस 17 जीतनेकी।

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 winer

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 winer life style … जानिए मुन्नवर फारूकी बिग्बोस 17 के विजेता इनकी लाइफ स्टाइल के बारेमे

मुन्नवर फारुकी के स्टैंडअप कामेडियन है । ओर ओ मुंबई के डोनरी इलाके से बिलांग करते है ।
ओर मुन्नवर फारुकी की शादी 2017 को जैस्मिन खान के साथ हुई थी । ओर मुन्नवर फारुकी को एक 7 साल का लड़का है । पर 2022 मैं मुन्नवर ओर उनके पत्नी का डोवर्स हुआ । मुन्नवर फारुकी के पास टोयोटा की फॉर्च्यूनर है जिसकी प्राइस 55 लाख हैं। ओर उनके फैंस की बटकारे तो उनके इंस्टाग्राम pr 9.5million है और यूट्यूब पर 4.8million है । ओर मुन्नवर फारूकी बिग्बोस सीजन 17 के विजेता.. लॉकअप सीजन h के विजेता रहेचुके है । मुन्नवर फारुकी शायर भी है । फिलाला मैं मुन्नवर फारुकी की गर्लफ्रेड नजीला सीताइशी है जोकि एक मॉडल है ।

Munnawar Faruqui Big Boss season 17 Girlfriend

Munnawar Faruqui Big Boss season winer 17 journey जानिए मुनव्वर फारूकी की जर्नी

मुनव्वर फारूकी का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात में हुआ उसे समय उनके परिवार में मुनव्वर की मां पापा दादी और बहने और और भी कुछ रिलेटिव्स रहते थे मुनव्वर की बचपन से ही कॉमिक टाइमिंग अच्छी थी लेकिन उनके टैलेंट को कोई मौका मिला ऐसा माहौल ही नहीं था मुनव्वर की स्कूली पढ़ाई उनके होमटाउन से हुई मुनव्वर का बचपन दूसरे बच्चों से अलग था मुनव्वर और उनकी बहनों का खर्चा उनकी मां चलाया करती थी वह पापड़ और चकली बना बनाकर बेचा करती थी जब मुनव्वर थोड़े बड़े हुए तो वह भी उनके साथ देने लगे थे मुनव्वर के पिता अगर कुछ काम करते भी थे तो कभी अपनी पत्नियों बच्चों पर अपना पैसा खर्च नहीं करते थे मुनव्वर के पिता उनकी मां की कोई मदद नहीं करती थी वह अपना पैसा अपने लिए ही इस्तेमाल करते थे इतना ही नहीं मुनव्वर के पिता और परिवार वाले मुनव्वर की मां को मारा भी करते थेमुनव्वर कहते हैं कि मेरी मां मेरी याद से ही घर की हिंसा का शिकार रही उनके साथ मानसिक और शारीरिक अत्याचार होते थे लेकिन अपने बच्चों के लिए वह सब कुछ सेटिंग थी साल 2002 में जो गुजरात में दंगे हुए उनमें काफी लोग मारे गए थे और भूतों के घर तबाह हो गए थे उनमें से एक गर्म मुनव्वर का भी था क्योंकि इनका घर जला दिया गया था दोस्तों मुनव्वर एक बड़ी जॉइंट फैमिली में रहते थे तो वह खुद बताते हैं कि 6 या 7 साल की उम्र में वह यो शोषणकारी शिकार हुए थे वह भी किसी करीबी से मुनव्वर की मां ने बहुत संघर्ष किया वह बहुत मजबूत थी लेकिन साल 2007 में मुनव्वर की मां की हिम्मत ने जवाब दे दिया और उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया यह बात साल 2007 की है मुनव्वर बताते हैं कि वैसे तो मैं मां के आसपास ही लेता करता था लेकिन उसे दिन में अपने दादी के पास लेट गया सुबह मुनव्वर की दादी नेमुनव्वर को जगाया और कहा कि तुम्हारी अम्मी को कुछ हो गया है उन्हें अस्पताल लेकर गए हैं यह सुनकर मुनव्वर अस्पताल पहुंचे वहां जाकर देखा उनकी मां चिल्ला रही थी मुनव्वर ने परिवार वालों से पूछा कि क्या हो गया है तो उन लोगों ने कहा पेट दर्द है बहुत देर हो गई मां की तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी और वह बेहोश हो गई उसे टाइम मुनव्वर को यह एहसास हुआ कि यह पेट दर्द नहीं है उन्होंने परिवार वालों से पूछा कि सच बताओ क्या हुआ है तो तब उनसे कहा गया कि तुम्हारी मां ने तेजाब पी लिया है लेकिन तुम यह बात बताना मत वरना हम लोग फंस जाएंगे मुनव्वर ने तुरंत ही यह बात डॉक्टर को बता दी डॉक्टर ने कहा तुमने पहले क्यों नहीं बताया दोस्तों जब तक मुनव्वर ने बताया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मुनव्वर की मां की मौत हो गई मुनव्वर का वह दिन कभी ना भूल जाने वाला दिन था वह अपनी मां के पास ही सोया करते थे लेकिन उसे दिन दादी के पास सो गए अगर वह ऐसा नहींकरती तो उन्हें पता होता की माने तेज आप पिया है और वह मां को बचा लेते Munnawar Faruqui Big Boss season 17 WINER यह बात आज तक छुट्टी है कि वह उसे रात मां से दूर क्यों रहे मां की मौत के बाद जब मन का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उन्होंने 12 दिन से खाना भी नहीं खाया था दोस्तों इन्ही दिनों मुनव्वर की एक सिस्टर ने भाग कर शादी कर ली थी तो इस बात के लिए भी परिवार वाले मुनव्वर की मां को ही जिम्मेदार मानते थे और रोज उल्टी सीधी सुनाया करते थे उन पर यह प्रेशर था साथी और भी कई टेंशन रहती थी और सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि उनकी मां ने किसी से साढे ₹3000 लिए थे जिसके लिए वह भी हर दूसरे दिन आकर मां को बुरी बनी सुनाया करता था जब यह सब उनकी बर्दाश्त से बाहर हुआ तो उन्होंने आत्महत्या कर ली इसके कुछ साल बाद जब मुनव्वर थोड़े बड़े हुए तो उनकी शादी कर दी गई थी उनकी वाइफ का नाम है जास्मीन मुनव्वर शादी के लिए मेच्योर भी नहीं हुए थे तब तक उनकी शादी कर दी गई थी इसी वजह से वह उसे रिश्ते में कभी आ ही नहीं पाए और उनकी और उनकी वाइफ का रिश्ता कभी ठीक नहीं चला मुनव्वर की मां की मौत के बाद उनके पिता मुनव्वर और उनकी बहनों को लेकर जूनागढ़ से डोंगरी मुंबई आकर रहने लगे।उन्होंने काम करना बंद कर दिया इसके बाद मुनव्वर काम करने लगी कभी उन्होंने सेल्समैन की जॉब की तो कभी वेटर की इन कामों से वह अपने घर का खर्चा चलाते थे साथी उन्होंने कंप्यूटर कोर्स करना भी स्टार्ट कर दिया फिर कुछ समय बिता और उन्हें उनकी कंप्यूटर की पढ़ाई की वजह से ग्राफिक डिजाइनर की जॉब मिल गई वह यह जॉब करने लगे इतनी सारी परेशानियां और संघर्ष के बावजूद उनका होना और उन्हें आगे ले जाने की कह रहा था वह था जोक मारना और शायरी लिखना जब जब से उनका परिवार थोड़ा संभल गया तो उन्होंने डिसाइड किया कि वह स्टैंड अप कॉमेडी करेंगे मुनव्वर अपनी कंपनी की तरफ से एक ऐड की शूटिंग के सेट पर गई थी वहां पर मार्क्स को एक स्टैंड अप कॉमेडियन से दो लाइन बुलवानी थी पूछा गया कि कोई ऐसा कर सकता है तो मुनव्वर ने कहा मैं कर सकता हूं मुनव्वर ने वहां दो लाइन की कॉमेडी की जो बहुत प्रभावशाली रही इसके बादमुनव्वर अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम में स्टैंड अप कॉमेडी भी करने लगे उनकी कॉमेडी से उनकी पहचान होने लगी और लोग उन्हें पसंद करने लगे अब मुनव्वर को पिता की सलाह मिली की फुल टाइम कॉमेडी ही करो और मुनव्वर भी यही चाहते थे तो उन्होंने तय किया कि वह फुल टाइम कॉमेडी करेंगे और जॉब छोड़ देंगे मुनव्वर ने ऐसा ही किया वह फुल टाइम स्टैंड अप कॉमेडी करने लगी और वीडियो यूट्यूब पर डालने लगे मुनव्वर की शुरुआत में यूट्यूब पर व्यूज नहीं आते थे वह लोगों के पास जा जाकर रिक्वेस्ट करती थी और चैनल सब्सक्राइब करवाती थी ऐसा काफी टाइम चला लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी वह लग रही और उनका पेशेंस एक हथियार की तरह काम आया जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ तो सभी वीडियो वायरल हो गए लेकिन अब लॉकडाउन लग गया इस वजह से वह स्टैंड अप कॉमेडी नहीं कर पा रहे थे लॉकडाउन में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किया लॉकडाउन लगने से कुछ समय पहले फरवरी 2020 में मुनव्वर के पिता की बीमारी से मौत हो गई थी मुनव्वर को उनके यूट्यूब चैनल से बड़ी पहचान मिली और वह फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन बन गए।

Exit mobile version