Coronavirus New Variant : फिर लौटा कोरोना, भारत मैं 5 की मौत।

Coronavirus New Variant

Coronavirus New Variant: कॉविड-19 का खतरा एक बार फिर भारत में बढ़ता दिखाई दे रहा है देश में 17 दिसंबर को 335 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए इसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक Covid के चलते पांच लोगों की पिछले दिन मौत भी हुई है इनमें से चार लोग केरल के थे और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का

Coronavirus New Variant
Coronavirus New Variant
  • Coronavirus New Variant: क्या कोरोना का नया वेरिएंट आया है?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी गई है दो दिन पहले ही केरल में कोविड-19 का नया वेरिएंट(corona new variant) पाया गया था न्यूज़ एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर बताया INSACOG की तरफ से जारी लगातार निगरानी में पाया गया है कि केरल में कॉविड-19 का एक सब वेरिएंट jn1 का एक मामला सामने आया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर लगातार केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क में है

  • आचनक से Covid-19 के मामले बढ़ क्यू रहे है?

WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वान के रिपोर्ट के मुताबिक  कॉविड-19 के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि यह वायरस लगातार विकास कर रहा है। यह आपने आप को बदलता रहता है इसके चलते यह सभी देशों में फैल रहा है। फिलहाल के केसेस मैं से 68% मामले xbb और jn1 वेरिएंट से जुड़े हुए हैं केयर कोर ने लोगो को covid 19 की वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है उनका कहना है की सभी कोविद-19 वैक्सीन हमे इस बीमारी के गंभीर परिणाम और मौत से बचाती है भारत मैं अब तक कॉविड-19 से 5.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है हमारे देश में इस बीमारी की मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है देश में अब तक कोविद-19 की 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाए जा चुके है।

WHO का Coronavirus New Variant पर क्या कहना है?

World Health Organization  यानी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। WHO ने अपने सभी सदस्य देशों से कॉविड-19 पर मजबूती से निगरानी रखने के लिए कहा है इसके साथ ही WHO ने आग्रह किया है कि सभी सदस्य देश इससे जुड़े जानकारियां साझा करते रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कोविद-19 पर अपनी तकनीकी प्रमुख मारिया वान के खूब का एक वीडियो शेयर किया, उन्होंने कहा “डॉक्टर ने सास से जुडी बीमारियां Covid 19 और jn1 सब वेरिएंट बढ़ने के बारे में बात की WHO लगातार हालत का आकलन कर रहा है। छुट्टियों के मौसम में अपने परिवार और दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए WHO कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहों का पालन करें”

आचनक सांस से जुड़े संक्रमण क्यू बढ़ रहे है?
डॉक्टर ने अपने वीडियो मैसेज में बताया “हाल ही में सांस से जुड़े संक्रमण बढ़ने के कई कारण है इसमें छुट्टियों के मौसम में बढ़ती भीड़ और कई तरह की बातें संक्रमण भी शामिल है। सब कोविद-19 नहीं फैल रहा है बल्कि इन्फ्लूएंजा और बाकी वायरस बैक्टीरिया भी फैल रहे हैं। दुनिया के बाकी हिस्से में सर्दियों के महीने शुरू हो गए हैं लोग छुट्टियों के मौसम के लिए एक साथ आ रहे हैं इसके चलते यह संक्रमण ज्यादा फैल रहा है”

  • केरला के स्वस्थ मंत्री veena George ने Coronavirus New Variant पर क्या कहा?

केरला के स्वस्थ मंत्री veena George इस बारे में कहा “कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है यह Covid-19 का एक sub variant है इसके बारे में पता चल गया है 2-3 महने पहले सिंगापुर के हवाई अड्डे पर भी कुछ भारतीयों में ये वेरिएंट पाया गया था यह भारत के और हिस्सों में भी होगा, केरल ने इसका पता लगा लिया है क्यू की हमारी स्वस्थ व्यवस्था बहुत अच्छी है हमने genomic sequencing के जरिए इसका पता लगाया हम हर हालत पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए जिनको पहले से कोई बीमारी है उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है”

इस मामले पर Swastik Samachar की नजर बनी हुई है, जो भी Coronavirus New Variant के बारे मैं नया Update आएगा हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे आप क्या कहना चाहते हैं हमे कॉमेंट मैं बताए धन्यवाद।

2 thoughts on “Coronavirus New Variant : फिर लौटा कोरोना, भारत मैं 5 की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *