Best Indian Web Series: ये 10 वेबसरीज बिलकुल मिस मत करना वरना बहुत पछताओगे।

दोस्तों यूं तो आपने बहुत सारी हिंदी वेब सीरीज देख ली होंगी, लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे हिंदी webseries के बारे में जिन्हें हमने बहुत ही हल्के में लिया था लेकिन इनकी स्टोरी सच में सुपरहिट रही है। तो चलिए जानते हैं कौन कौन से ऐसे इंट्रेस्टिंग हिंदी वेबसेरीज़ है। आज के हमारे इस Article मैंतो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा ये इंट्रेस्टिंग Article

1. Asur


Asur ये कहानी mask के पीछे छिपे एक सीरियल किलर की है जो खुद को असुर मानता है और एक के बाद एक लोगो का खून करके भगवान को massage देना चाहता है की वो उनसे भी ज्यादा शक्तिशाली है। इस सीरीज का सस्पेंस थ्रिलर अच्छा है ही लेकिन asur के पावरफुल डायलॉग आपको काफी भ्रमित कर देती है और काफी हद तक उसके आइडियोलॉजी सही समझने पर मजबूर कर देती हैं। इसके दोनो सीजन jio cinema पर आए है। इसे IMDB रेटिंग 10 मैं से 8.5 मिली है। और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर वन पर आती है।

2. Farzi


शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज farzi ये सीरीज आधारित नकली नोट की हेराफेरी पर इस सीरीज की शुरुवात होती है एक कलाकार से जिसे जिंदगी मै बहुत सारे पैसे कमाने है इसीलिए वो नकली नोटों का धंधा शुरू करता है वो पुलिस से कैसे बचता है और आगे क्या वो पकड़ा जाएगा? यही सीरीज मैं दिखाने की कोशिश की गई है। बात करे इसके रेटिंग की तो इसे IMDB पर 10 मैं से 8.4 मिली है।

3. Garmi


Gari एक राजनेतिक थ्रिलर सीरीज है ये आधारित है एक मिडल क्लास फैमिली के लड़के के ऊपर जिसे IAS बनाना है लेकिन जब वो यूनिवर्सिटी मै जाता है तो वहा की राजनीति मै उलझ जाता है। क्या वो इस राजनीति मै कैसे फसा और आगे क्या वो पॉलिटिक्स मैं जायेगा यही इस एस सीरीज मैं दिखाया गया है। बात करे इसकी IMDB रेटिंग की तो इसे 10 मैं से 7.5 रेटिंग मिली है।

4.takdir


सीरीज आधारित है क्राइम और थ्रिलर गतिविधि के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है। एक ऐसे ड्राइवर से जो की मछलियों का व्यापार करता है, लेकिन अचानक से ही उसके गाड़ी में एक Dead Body पाई जाती है। कंप्लीट सिरीज़ में इसी डेड बॉडी के मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है। सिरीज़ को चाहे तो आप देख सकते हैं Jio Cinema पर और इसे IMDB रेटिग मिली है 10 में 8.7 और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर चार पर आती है।

5. Your Honor


Your Honor ये सिरीज़ आधारित है क्राइम और थ्रिलर गतिविधि के ऊपर इस सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है, एक जज से जिसका बेटा एक्सीडेंट में एक क्रिमिनल के बेटे को मार देता है। लेकिन वह जज किसी भी तरह से अपने बेटे को बचाना चाहता है और लास्ट तक ये जज अपने बेटे को बचाने में कामयाब हो पाता है या फिर नहीं? यही दिखाने कोशिश की गई है। इस पूरे सिरीज़ में सिरीज़ रिलीज की गई है। sony liv पर और इसे IMDB रेटिंग मिली है 10/7.2 और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर 5 पर आती है।

6.masum


मासूम सिरीज़ आधारित है क्राइम and मिस्ट्री ऐक्टिविटी के ऊपर, सीरीज की कहानी शुरू होती है, एक ऐसी बेटी से जिसे ऐसा लगता है की उसके माँ को उसके पिता ने नहीं मारा है। लेकिन लास्ट तक ये मिस्ट्री किस तरह बाहर निकलती है यह तक की उसके पिता बेकसूर रहते हैं या फिर क्रिमिनल? ये राज इस पूरे सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। सिरीज़ को चाहे तो आप Hotstar पर देख सकते हैं और इसे IMDB रेटिंग 6.9/10 मिली है।

7.tabbar


नंबर सेवन सिरीज़ आधारित है क्राइम, थ्रिलर और ऐक्शन के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है। एक ऐसे पिता से जो की अपने बेटे को बचाने के लिए सारी हदें पार करता है और लास्ट तक वो अपने बेटे को बचाने में कामयाब हो पाता है या फिर नहीं। इस पूरे वेब सीरीज मैं यही दिखाने की कोशिश की गई है। और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर सात पर आती है।

8.Matsya Kaand


एट Matsya Kaand सिरीज़ आधारित है। क्राइम ऐक्टिविटी के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है। एक ऐसे बेहरूपिए से जो कि लोगों को ठगना बहुत ही ज्यादा पसंद करता है। या फिर आप ये भी कह सकते हैं कि वो सिर्फ क्रिमिनल्स को ही ठगता है। लेकिन असल में वह इस काम को किस तरह अंजाम देता है? और लास्ट तक इस का क्या अंजाम होता है, इस सारी की सारी चीजें इस पूरे सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। यह सिरीज़ रिलीज की गई है। MX Player पर और इसे IMDB रेटिंग मिली है 1.8/10 और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर 8 पर आती है।

9. Mithya


नंबर नाइन मिथ्या सिरीज़ आधारित है मिस्ट्री, थ्रिलर ऐक्टिविटी के ऊपर सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है एक ऐसे स्टूडेंट से जो की अपने टीचर को नीचा दिखाने के लिए उनके ही हस्बैंड के साथ अफेयर करना शुरू कर देती है। और लास्ट तक इस स्टूडेंट का क्या अंजाम होता है ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए। सीरीज रिलीज की गई है Zee5 पर और इसे IMDB रेटिंग मिली है 10/2 और आपको बता दे की यह Best Indian Web Series सीरीज में नंबर 9 पर आती है।

10. Broken News


ब्रोकन न्यूस सिरीज़ आधारित है क्राइम, थ्रिलर ऐक्टिविटी के ऊपर, सिरीज़ की स्टोरी शुरू होती है एक ऐसे न्यूज़ चैनल से जो की न्यूस बेचने के लिए सारी हदें पार कर सकती है। यहां तक की क्राइम का रास्ता भी अपना सकती है। लेकिन लास्ट तक इस चैनल का अनजान क्या होता है, ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को एक बार जरूर देखना चाहिए। सीरीज रिलीज की गई है Zee 5 पर और इसे IMDB रेटिंग 10 में से 1.6 मिली है।

3 thoughts on “Best Indian Web Series: ये 10 वेबसरीज बिलकुल मिस मत करना वरना बहुत पछताओगे।

  1. I’ve been working with freelancers for over nine years now.

    One of the biggest things I want businesses to know about working with freelancers is how much time and money they can save by hiring freelancers for projects.

    Whether you’re a multi-level corporation or a small start-up, chances are, you could benefit from using freelance work.

    The details here: https://saloof.com/how

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *